
खबर सहारनपुर से
थाना नानौता,थाना देहात कोतवाली,थाना रामपुर मनिहारान,थाना सदर बाजार एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते
थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में तमंचे से हर्ष फायरिंग करने वाले वांछित अभियुक्त को अवैध देशी पोनिया बंदूक व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक शराब माफिया,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने किया,मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण,एक चोर,,चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,विभिन्न अपराधिक मामलों के 3 शातिर वारंटी हुए गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वाहन चोर,चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक हुई बरामद
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मामले का एक शातिर वार
थाना सरसावा एवम थाना फतेहपुर में अपनी तैनाती के दौरान नशा तस्करो/लूट/चोरी/रेप एवम मर्डर जैसे जघन्य अपराधो के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले थानाध्यक्ष नानौता धर्मेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमों ने अपराध करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की सलाखें दिखानी शुरू कर दी है।आज भी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक अनुज कुमार एवम कृष्णवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में तमंचा दिखाकर हर्ष फायरिंग करने वाले एक युवक मोहन पाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम उमाही राजपूत को देवबंद रोड स्थित गांव ठसका की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफ्तार।जिसके पास मौके से एक पोनिया बंदूक एवम 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त इस तरह की विडियो वायरल कर लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न करने का काम कर रहा था,जिस पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफतार कर जेल भेज दिया।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कपिल कुमार,संजीव कुमार एवम कांस्टेबल अनिरूद्ध खोखर ने आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग/गस्त के दौरान शाहपुरा तिराहे के पास स्थित मंसापुर नहर से एक बड़े शराब माफिया मोहसीन पुत्र शमीम निवासी नई बस्ती हलालपुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ उस समय पकड़ा जब चेकिंग पर निकली पुलिस टीम को देखते ही यह शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके पास मौके से 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई।इसके अतिरिक्त थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम अनुभव चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मोबाइल चोरी की घटना का किया जोरदार भंडाफोड़।चोरी के मोबाइल मोबाइल सहित एक चोर को गिरफतार किया गया।आपको बता दें,कि इस शातिर चोर शहबान पुत्र शमशाद निवासी मवीकला थाना सदर बाजार ने यह मोबाइल गांव मवीकला निवासी विजयकांत का थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र से चुराया था,जिस चोरी के मामले पर इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस शातिर चोर शहबान को कांकरकुई अंडरपास के पास से चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया।जबकि इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलो के तीन शातिर वारंटियों अफसर पुत्र यासीन,महरदीन पुत्र असगर एवम शेरदीन पुत्र असगर तीनों ही निवासी ग्राम हलगोया को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।आपको यह भी बता दें,कि तीनों वारंटियों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान रेलवे मैदान वाले तिराहे के पास से एक वाहन चोर रिहान पुत्र सलीम निवासी विश्वास नगर थाना मण्डी को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।जिसके पास मौके से एक चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक भी बरामद की गई।जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विश्वेश्वर दयाल शर्मा,ओमेन्द्र मलिक एवम शौकिन खान ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी सनव्वर पुत्र जमील निवासी ग्राम सुजड़ू को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़