ग्रामीणों की समस्या का जल्द होगा समाधान: देवबंद उपजिलाधिकारी
बन्दरो को पकड़ने के लिए एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी को दिए निर्देश
तल्हेडी बुजुर्ग: गांव सरसीना में खूंखार बन्दरो के एक झुंड ने छह वर्षीय मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था,जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शाह टाइम्स में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने पर देवबंद उपजिलाधिकारी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए नागल खंड विकास अधिकारी को समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
देवबंद तहसील के गांव सरसीना में खूंखार बंदरों ने बुधवार को निखिल त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी के छह वर्षीय पुत्र आयुष पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद बच्चे को उसके परिजन नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार करते हुए करीब दस टांके लगाए गए हैं जिसके कारण मासूम बच्चा दर्द से कराहता रहा। गुरुवार को *देवबंद उपजिलाधिकारी युवराज सिंह से हुई बातचीत* में उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जिसके लिए खंड विकास अधिकारी प्रेम सिंह को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत निधि से बन्दरो को पकड़वाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो। उन्होंने ग्रामीणों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा।देवबंद एसडीएम के द्वारा दिए गए निर्देशों पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़