इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी- प्रियदर्शनी बस स्टैंड में नगर निगम अधिकारियों के द्वारा गरीब टपरा ठेला जो कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का जीवन यापन कर रहे थे। परंतु अचानक नगर निगम का दास्ता देखते ही स्थानीय दुकानदारों का आरफा तरफी का माहौल बन गया। अतिक्रमण दस्ता के साथ में क्रेन बुलडोजर एवं नगर निगम के वाहन मौजूद था। जो गरीबों के ऊपर कहर ढाते हुए। जीवन निर्वाह के अरमानों पर बुलडोजर के साथ में ध्वस्त कर दिया गया जिससे किकुछ लोगों का अफसाना निभाते हुए कुछ टपरा ठेला को अभय दान भी दिया गया। परंतु कुछ दुकानों में तो बेरहमी के साथ में बुलडोजर से ध्वस्त किया गया । इससे की साथ जाहिर होता है कि प्रशासनिक मानसा गरीबी नहीं गरीबों को हटाने की है। मौके में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बताया गया यह हमाराअतिक्रमणअभियान चल रहा है जो कि शहर से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा आगे देखने को यह है कि यह अभियान कितना सफल होता है या प्रशासनिक झुनझुना बनकर ही रह जाएगा।