प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी नही कर रही पुलिस कार्यवाही
फैसला करने का बनाया जा रहा है दबाव
बेहट/सहारनपुर थाना बेहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रंडौल मे इरशाद नामक द्वारा टायर पेंचर की दुकान कर रखी है गांव के युवक बुरहान,जुबैर,सरफराज पुत्र इरफान ,शाहगुल पुत्र छोटा ,उस्मान पुत्र गफ्फार अपनी मोटरसाइकिल मे टयूब डलवाकर ले गये थे जो पैसे उधार करके गये थे लेकिन जब अपने पैसे मागे गये तो उपरोक्त इन दबग लोगो ने अपनी दबंगता दिखाते हुए शाम को ही सभी इक्कठे होकर दुकानदार इरशाद के ऊपर लाठी डंडो व लोहे के पाईप राड आदि से हमला कर दिया जिसमे। इरशाद को गम्भीर चोटे आयी है मौके पर मोजूद लोगो ने उनमे से एक बुरहान नामक युवक को पकडकर दुकान मे बंद कर दिया ओर पुलिस को सूचना दी गई बुरहान को पुलिस थाने ले आयी लेकिन प्रार्थी बहुत डरा हुआ है कही यह दबंग दोबारा हमला न कर दे ओर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है प्रार्थी पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग लगातार कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है प्रार्थी ने एसएस पी साहब को भी अपनी आप बीती बता दी लेकिन ऐसे मे घायल हुए मिस्त्री पर ही दबाव बनाया जा रहा है कि फैसला कर लो वरना भुगतान करना होगा ऐसे मे दबंगो की दबँगता बढ़ती नजर आ रही है जबकि गांव मे बुरहान्, जुबैर, सरफराज, पुत्र इरफ़ान, सहागुल, पुत्र छोटा, उस्मान पुत्र गफ्फार की दबँगता के चर्चे हर गांव के व्यक्ति पर है कि यह आए दिन किसी ना किसी से लड़ते झगड़ते है ओर क़ानून को ताक पर रकते है व पुलिस थाने को जेब मे रखने जैसी बात करते है
बेहद अफ़सोस की बात है एक टायर पेंचर मिस्त्री मोटर साईकल ठीक करने के बाद पैसे मांगता है तो ठीक कराने वाले ही पीटेंगे ओर फिर क़ानून को ताक पर रखकर नयी घटना देने को हमेशा तैयार ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा संगीन धाराओं मे होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य मे इस तरह की दबँगता को बढ़ावा ना मिले
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़