
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत सहारनपुर की मासिक बैठक हुई संपन्न
व्यापार मंडल की मासिक बैठक बेहट रोड स्थित सिद्धिविनायक मेडिसन डिस्ट्रिब्यूटर पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय सदस्य निर्मल गुप्ता ने की तथा संचालन महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने किया। बैठक में व्यापारी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा बेहट रोड के शामिल हुए व्यापारियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष/ जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से मिलकर समाधान करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल किसी भी व्यापारी के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा किसी भी व्यापारी की कोई भी समस्या है तो वह व्यापारी उसे बाजार के अध्यक्ष को तुरंत सूचना दें तथा व्यापार मंडल की महानगर इकाई और जिला इकाई को सूचना करें सभी साथी मिलकर व्यापारी की समस्या का समाधान करने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष नरेश गोयल, सौरभ गर्ग को जिला महामंत्री तथा सौरभ रोहिल्ला को महानगर कोषाध्यक्ष , रविंदर गर्ग तथा प्रमोद पाल को महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने की घोषणा की।जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने शामिल हुए सभी व्यापारियों का माल्यार्पण कर तथा प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया।
महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बैठक में व्यापार मंडल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हमारा व्यापार मंडल प्रदेश के 75 जिलों में गठित है तथा जिले के सभी कस्बों में गठित है किसी भी व्यापारी की समस्या पूरे प्रदेश तथा जिले में कहीं की भी हो व्यापार मंडल उनकी समस्याओं का समाधान करने का काम करेगा।
बैठक में जिला महामंत्री सुनील राणा तथा सौरभ गर्ग ने सभी शामिल हुए व्यापारियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी पदाधिकारी व्यापारियों के हित में 24 घंटे काम करने के लिए तैयार हैं आप सभी को व्यापार मंडल में जुड़ना चाहिए तथा अपने-अपने बाजारों में व्यापारियों को व्यापार मंडल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
बैठक में प्रांतीय युवा मंत्री/जिला युवा महामंत्री एकांश अग्रवाल तथा महानगर अध्यक्ष युवा कन्हैया सिंगल ने शामिल हुए सभी पदाधिकारीयों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा व्यापार मंडल सदैव व्यापारी हित में आवाज उठाने का काम करता है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय सदस्य निर्मल गुप्ता जी ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष पवन सिंघल, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पवन सिंघल, महानगर उपाध्यक्ष अमित सिंघल, संगठन मंत्री सौरभ , सचिन रोहिला, आशु बोरा, आदि उपस्थित रहे।
बैठक में बेहट रोड व्यापार मंडल से अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, महामंत्री बृजेश गोयल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मोगा, सह कोषाध्यक्ष अरविंद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश चौहान, पंकज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, परितोष गुप्ता, अर्चित सिंघल, मंत्री अनुराग गुप्ता, विनीत कुमार, राजकुमार अग्रवाल, नवनीश, संजीव कुमार गोयल, विभोर गोयल, संगठन मंत्री, प्रदेश मंत्री संजय सैनी, विनोद कुमार, मोहम्मद आरिफ, कन्हैया लाल, सदस्य सचिन कश्यप, सुनील सिंघल, युवा संगठन मंत्री विक्की अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल हुए।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़