
लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमारदुबे बॉबी
जतारा
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर
जगह-जगह लगी होडिंग बोर्ड
बिजली विभाग के अधिकारी नहीं हटवा रहे अवैध होडिंग
जतारा,
नगर में शिक्षा के नाम पर जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं, इतना ही नहीं कोचिंग सेंटरों के संचालकों के द्वारा प्रचार प्रसार के नाम पर नियमों को दरकिनार कर विद्युत विभाग के पोलों पर होडिंग बोर्ड लगाए गए हैं, एक तो शिक्षा विभाग के द्वारा अपने सरकारी शिक्षकों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है, और सरकारी शिक्षक अपने घरों पर अवैध तरीके से कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे हैं,
इसके अलावा अन्य व्यक्ति भी कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहे लेकिन यहां पर जो भी कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, किसी के पास भी शिक्षा विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है इस बात की पुष्टि विभाग के अधिकारी भी कर चुके हैं
यह कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं ,और मनमानी फीस भी वसूली की जा रही है, तथा यह भी उल्लेख है कि गरीब परिवार के बच्चों को विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा कोचिंग पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है,
नगर के लोगों ने इस मामले की जांच कराई जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।