
खबर सहारनपुर से
थाना गंगौह पुलिस ने पकड़ी लगभग 60 लाख रूपए की अवैध स्मेक
थाना नानौता,थाना गंगौह,थाना रामपुर मनिहारान,थाना बड़गांव,थाना गागलहेडी एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मात्र 2 दिन में किया चोरी की घटना का जोरदार भंडाफोड़
शातिर चोर चेकिंग के दौरान सिजूड जाने वाले रास्ते स्थित नहर पुलिया के पास से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार,पकड़े गए चोर के पास से चोरी की सोने की अंगूठी बरामद,बाबू उर्फ समरयाब का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,2 बड़े स्मेक तस्कर लगभग 60 लाख रूपए की स्मेक के साथ गिरफ्तार
स्विफट कार से स्मैक की तस्करी करने वाले घेराबंदी के दौरान 500 ग्राम अवैध स्मेक,मोबाइल फोन एवम स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,स्कूटी से स्मेक की तस्करी करने वाला गिरफतार,30 ग्राम अवैध स्मेक एवम स्कूटी बरामद
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट मामले का एक शातिर वारंटी किया गिरफतार
थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने भी बहुत कम समय मे,किया वाहन चोरी की घटना सफल अनावरण,3 शातिर वाहन चोर बिना नम्बर प्लेट लगी 2 चोरी की बाईकों के साथ गिरफ्तार
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,1 शराब माफिया 10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार,1 शातिर वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह,सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह एवम जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मात्र 2 दिन में, किया चोरी की घटना का जोरदार भंडाफोड़।पकड़े गए शातिर चोर के कब्जे से चोरी की सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली गई।आपको बता दें,कि गांव सिजूड निवासी जरजीस ने एक तहरीर थाना नानौता पुलिस को देते हुए उसके घर से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा करीब 7 तोला सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था,जिस मामले पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर बाबू उर्फ समरयाब पुत्र सलीम निवासी गांव सिजूड को चेकिंग के दौरान सिजूड जाने वाले रास्ते स्थित नहर की पुलिया के पास से चोरी की सोने की अंगूठी के साथ पकड़ लिया।पकड़ा गया यह शातिर चोर पहले भी चोरी/लूट/एनडीपीएस एक्ट/आर्म्स एक्ट/प्राण घातक हमले एवम धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ी लगभग 60 लाख रूपए की अवेध स्मैक,दो मोबाइल फोन एवम कार के साथ दो नशा तस्कर गिरफतार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल अजीत मलिक,राहुल कुमार,अमित कुमार एवम कांस्टेबल सविन के साथ पशुपैठ तिराहे के पास गस्त/चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार को पुलिस टीम ने जैसे ही रूकने का इशारा किया पर वह नहीं रूके जिनका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।पकड़े गए दोनों नशा तस्करो सादिक पुत्र सालिम निवासी ग्राम भूरा थाना केराना जनपद शामली एवम मुनव्वर हसन पुत्र युसूफ निवासी गोगावान थाना केराना जनपद शामली के कब्जे से 500 ग्राम अवैध स्मेक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रूपए बताई गई,दो मोबाइल फोन एवम एक स्विफ्ट कार बरामद की गई।दोनों नशा तस्कर पहले भी धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट/2/4 डीपी एक्ट/हत्या/आबकारी अधिनियम सहित अनेकों जघन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान ईदगाह रोड स्थित शमशान घाट जाने वाले रास्ते से स्कूटी से स्मेक की तस्करी करने वाले प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सांगाठेडा थाना गंगौह को 30 ग्राम अवैध स्मेक एवम स्कूटी के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आलोक कुमार एवम पवन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी आशुतोष उर्फ आशू पुत्र जसबीर निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफतार।जिनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट लगी दो बाईकें की बरामद।आपको बता दें,कि गांव सरगथल हमीद निवासी प्रदीप ने अभी दो दिन पूर्व एक तहरीर थानाध्यक्ष विनोद कुमार को देते हुए कुछ अज्ञात वाहन चोरों पर उसकी बाईक गांव ठोकपुर की प्रधान बीना सैनी के आम के बाग से चोरी करने का आरोप लगाया था।जिस चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।पुलिस टीम ने भी इस मामले पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए तीन वाहन चोरों आकाश पुत्र पदम निवासी ग्राम तिवाया,अजय पुत्र रामवीर निवासी ग्राम खिडका थाना बेहट एवम जतिन पुत्र मोहकम सिंह निवासी कस्बा गागलहेडी को चेकिंग के दौरान देहरादून गागलहेडी सहारनपुर हाईवे से गांव उग्राहु की और जाने वाले रास्ते बाग के पास से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से चोरी की 2 मोटर साईकिले बिना नम्बर प्लेट लगी बरामद कर ली गई।वाहन चोरों का इतने कम समय में पकड़े जाना भी पुलिस के लिए बहुत बड़ी बात है।जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पद्म नंगली रोड स्थित आम के बाग के पास एक शराब माफिया जनक पुत्र पूरण सिंह निवासी गांव पदमनगली को 10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।पकड़े गए इस शराब माफिया का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।इसके इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल कर छेड़छाड़ मामले के एक शातिर वारंटी नाथीराम देवी सिंह निवासी गांव पदमनगली को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़