
तुम रोज़ मेरे सपने में आती हों सरकारी एंबुलेंस चालक ने महिला को छेड़ा, नकुड थाने में महिला ने तहरीर दी।
सहारनपुर:स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस पर तैनात महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है पीड़िता ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई इतना ही नहीं पीड़िता को नौकरी से भी निकाल दिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कराया। कुतुबशेर थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी युवती ने नकुड थाने में भी तहरीर देते हुए बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी एंबुलेंस पर महिला सहायक के तौर पर लगी थी। 4 मई को दोपहर 1:00 बजे एंबुलेंस को गर्भवती को लाने के लिए लोकेशन मिली।इस दौरान बिजनौर के ग्राम अलीपुरा उर्फ खेड़ा निवासी चालक हेमेंद्र पुत्र दयाराम भी एंबुलेंस पर उसके साथ ड्यूटी पर था पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान हेमेंद्र ने उसके साथ छेड़छाड़ की और कहा कि तुम रोज मेरे सपने में आती हो। पीड़िता ने बताया कि एंबुलेंस स्टाफ के जिला प्रभारी कुंवर सिंह सैनी और सीएमओ प्रवीण कुमार से मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इसके बाद प्रोग्राम मैनेजर जयवेंद्र सिंह और रीजनल मैनेजर संदीप कुमार से भी शिकायत की। आरोप है की कार्रवाई करने की बजाय पीड़िता को ही नौकरी से निकाल दिया गया। नकुड थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने आरोप लगाया है की नौकरी लगने के नाम पर उसे 45000 रुपए लिए गए थे इसके बावजूद उसे बिना गलती की नौकरी से निकाल दिया गया। इस बारे में पूछे जाने पर प्रोग्राम मैनेजर जयवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने और अन्य खर्च के लिए 45000 रुपए जमा कराए गए थे कार्यालय से फाइनल हिसाब के बाद महिला कर्मचारी के रुपए वापस किए जाएंगे।
जयवेंद्र सिंह प्रोग्राम मैनेजर
ने कहा कि महिला कर्मचारियों ने एंबुलेंस चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी वरिष्ठ अधिकारी को मामले से अवगत करा दिया गया था इसके बाद महिला कर्मी और एंबुलेंस चालक को लखनऊ बुलाया गया था वहां दोनों की काउंसलिंग की गई मुख्यालय से आई ईमेल के आधार पर उक्त एंबुलेंस चालक को बरेली स्थानांतरित किया गया है जबकि महिला कर्मी को बर्खास्त किया गया है। रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़