अधिवक्ताओं की हड़ताल से सरकार को करोड़ों की क्षति
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण रजिस्ट्री उप निबंधक कार्यालय का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कई दिनों से चले आ रहे इस हड़ताल के चलते कार्यालय में रजिस्ट्री बैनामा नहीं हो पा रहा है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये की क्षति प्रतिदिन हो रही है।अधिवक्ताओं का आरोप है कि उप निबंधक राय तारा कार्यालय में लंबी रकम लेकर बड़े पैमाने पर गलत तरीके से बैनामा किए जा रहे हैं। इसी के विरोध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू किया है। अधिवक्ता पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। पिछले तहसील दिवस में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमीनों की रजिस्ट्री बैनामा नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक