
लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से=शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी – जिला सरकारी अस्पताल में एक और अव्यवस्था सामने आई है। मरीजों और उनके परिजनों के लिए बनाए गए टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और साइकिल स्टैंड में अब एक नई समस्या उभर रही है। यहां वर्तमान ठेकेदार ये द्वारा खुलेआम चार चक्के का ठेला खड़ा करवा कर पार्किंग के नाम पर लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं।
ना कोई प्रशासनिक अनुमति, ना कोई रसीद – लेकिन जनता से ठेकेदार की तरह वसूली जारी है।
यह वाहन स्टैंड न केवल नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है, बल्कि अस्पताल के अन्दर ट्रैफिक को भी बाधित कर रहा है। मरीजों की एंबुलेंस तक अटक जाती हैं
अस्पताल प्रशासन की चुप्पी इस सवाल को और गंभीर बना रही है
कौन दे रहा है इन ठेले खड़े करने का संरक्षण
क्या अस्पताल की ज़मीन अब व्यापार का केंद्र बन चुकी है?
जनता प्रशासन से मांग करती हैं कि इस अवैध वसूली पर तुरंत कार्रवाई की जाए और अस्पताल परिसर को जनहित के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जाए।