
सुबह बारिश की वजह से विषम परिस्थितियों में भी सोलहवें दिन भी ईशन नदी पर श्रमदान का कार्य जारी रहा जिसमें क्षेत्रीय साथियों ने भाग लिया
आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.06.2025 को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक ईशन नदी बचाओ अभियान के तहत चल रहे श्रमदान में अरथरा पुल के पास ईशन नदी पर कई गांव के लोगों ने बरसात की वजह खराब मौसम होने के बाद भी सहभागिता कर ईशन नदी को पुनर्जीवित कराने के लिए श्रमदान के रूप में सहयोग प्रदान किया साथ कुछ लोग शहर से चल कर ईशन नदी पर पहुंचे जिन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव देकर एवं फावड़ा चलाकर सहयोग किया साथ ही फावड़े के सहयोग से श्रमदान कर रहे साथियों ने पतेल आदि को जड़ से उखाड़ कर फेंकने का कार्य किया है जिससे बरसात के बाद पुनः झाड़ियां उत्पन्न होकर लगने वाले वृक्षों को दवा कर खत्म न कर दें और अगले कुछ वर्षों तक उक्त कार्य का प्रभाव जनसमुदाय को दिखाई देता रहे उपरोक्त पुनीत कार्य में तन, मन, धन से सहभागी बनने के लिए प्रेरणा स्रोत ईशन नदी बचाओ अभियान एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने सभी सम्मानित सहयोगियों का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, अपर कार्यक्रम अधिकारी राकेश दिवाकर, मनोज यादव प्रधान हिम्मतपुर नासिरपुर, मैकू प्रधान मुमिया खेड़ा, अमरदीप नगला बरी, अमित, रिंकू, बृजेश सहित आदि लोगों ने सहयोग किया।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा