
संबल योजना के तहत जिले के 192 हितग्राहियों को 4.26 लाख रुपये की सहायता राशि अंतरित
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बेलखेड़ा (बरगी) से सिंगल क्लिक से डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को किया सहायता राशि का वितरण। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जबलपुर जिले के ग्राम बेलखेड़ा (बरगी) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियो को सिंगल क्लिक द्वारा डी०बी०टी० के माध्यम से नर्मदापुरम जिले में 192 हितग्राहियो को 4,26,00,000/- रुपये की राशि वितरित की गई है। जिसमें जनपद पंचायत माखननगर, जनपद पंचायत बनखेडी, जनपद पंचायत नर्मदापुरम, जनपद पंचायत केसला, जनपद पंचायत पिपरिया, जनपद पंचायत सिवनीमालवा, जनपद पंचायत सोहागपुर, नगर पालिका नर्मदापुरम, नगर पालिका इटारसी, नगर पालिका पिपरिया, नगर पालिका सिवनीमालवा, नगर पालिका माखननगर, नगर पालिका बनखेडी, नगर पालिका सोहागपुर, पचमढी केन्ट के कुल 192 हितग्राहियो को 4,26,00,000/- रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। कार्यक्रम का प्रसारण एनआईसी कक्ष में किया गया है, जिसमें नर्मदापुरम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, नर्मदापुरम जनपद अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौकसे, श्रम पदाधिकारी श्रीमती वर्षा इरपाचे, श्रम निरीक्षक सुश्री सरिता साहू एवं श्रीमती ज्योति पी.ए. उपस्थित रहे।