
सर्पदंश से विवाहिता की मौत,मची चीख पुकार
•जंगल मे जलावनी लकड़ी चुनने के दौरान हुआ हादसा
दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी के कोरची गांव निवासिनि एक विवाहिता महिला की सर्पदंश से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुधा 27 देवी पत्नी संतोष निवासी ग्राम कोरची चौकी अमवार, सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे जलावनी लकड़ी चुनने के लिए जंगल मे गई हुई थी,उसी दरमियान किसी विषैले सर्प ने महिला के पैर में डस लिया। आनन फानन में परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे महिला की मौत हो गई।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहाँ मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। बता दे कि मृतका के एक लड़का व दो लड़की कुल तीन छोटे छोटे बच्चे है जिनके सिर से माँ का साया उठ गया है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह