
घटना चिचोली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानक दंड का है जहां पंचायत में चेक डैम बन रहा था जहां ठेकेदार द्वारा गिट्टी रेट सीमेंट मिक्स करने वाली मिक्सर मशीन का उपयोग किया जा रहा था जिसमें चालक एवं कंडक्टर मौजूद थे जो की अपने नियमित काम से गाड़ी लेकर स्पॉट पर जा रहे थे इसी बीच गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और रोड के नीचे पलट गई जिसमें चालक तारा निवासी उम्र लगभग 22 वर्ष की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई साथ ही क्लीनर चोटिल हुआ है शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है मामले की जांच चिचोली थाना पुलिस कर रही है