
निगम परिषद की बैठक में लिए अनेक निर्णय, बैठक 7 जुलाई 2025 तक स्थगित
ग्वालियर दिनांक 27 जून 2025- नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। साधारण सम्मेलन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए।
निगम परिषद मंे आयोजित बैठक में बिंदु क्रमांक 11 वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पार्षदगणों की मौलिक निधि राशि में की गई वृद्धि के संबंध मंे लिए गए निर्णय पर पुनर्विचार करने के संबंध में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्षदों की मौलिक निधि 90 लाख रुपये अतिरिक्त जीएसटी की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
बैठक में बिंदु क्रमांक 2 वेस्ट टू वंडर पार्क के सुचारू संचालन एवं संधारण हेतु टिकट दरों का निर्धारण करने के संबंध मंे चर्चा उपरांत सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने वेस्ट टू वंडर पार्क की टिकट दरों में व्यस्क पुरूष एवं महिला के लिए 30 रूपये, स्कूल छात्र एवं छात्राओं के लिए 15 रूपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 150 रूपये, कैमरा 50 रूपये, ड्रोन शूट के लिए 100 रूपये तथा 10 वर्ष तक के बच्चे दिव्यांगों के लिए निशुल्क की स्वीकृति प्रदान की साथ ही सिविल वर्क की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति जिसमें संयोजक नेता प्रतिपक्ष हरिपाल एवं समिति सदस्य पार्षद गर्राज कंषाना, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, नोडल पीआईयू पवन सिंघल बनाया गया एवं उक्त समिति 01 माह में जांच कर संदन को अवगत करायेगी।
इसके साथ ही बैठक में सभी पार्षदगणों की सहमति उपरांत वार्डों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा उपरांत सभापति मनोज सिंह तोमर ने निगमायुक्त श्री संघ प्रिय को निर्देशित किया कि वार्डों में सीवर सफाई में मशीनों की समस्या आ रही है, चैम्बरों में प्लास्टर नहीं है, मलवा चैम्बरों में चला जाता है। सिर्फ ढक्कन बदले जा रहे हैं इसके निगमायुक्त देखें तथा ठेका प्रथा को निगमायुक्त संज्ञान में लेकर नियमानुसार ठेका समाप्त किया जा सकता है तो इस पर निगमायुक्त विचार करें एवं पीएचई के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री अपने अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें तथा जहां सीवर समस्या है तो उसका तत्काल समाधान करें। इसके लिए निगमायुक्त एक विशेष अधिकारियों की टीम बनाकर मॉनिटरिंग करायें। इसके बाद बैठक 7 जुलाई 2025 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव