
आवेदक पुरन सिंह गुर्जर पिता स्व जय सिंह गुर्जर निवासी ग्राम एनो तहसील गोहद जिला भिंड मप्र।
आरोपी शिवचरण सिंह नरवरिया पिता बाबू सिंह नरवरिया हल्का नम्बर 2 तहसील गोहद जिला भिंड मप्र।
डिमांड की गईरिश्वत राशि 8,000 /-रु बरामद राशि 3,500/-रु
*विवरण-* आरोपी ने आवेदक से ताऊ की डेढ़ बीघा जमीन का फौती नामांतरण कराने के एवज में आवेदक से 8000/- रु रिश्वत की मांग की। जिसमे से आवेदक द्वारा 4,500 रूपये पूर्व में दे चुका था।इस संबंध में आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर को शिकायत की गई ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाकर टीम गठित की गई ।आज दिनांक 27/06/25 को आरोपी को गिर्राज होटल गोहद चौराहे से 3,500 रु रिशवत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी की पेंट की जेब से रिश्वत राशि बरामद कर ली गयी आरोपी के विरुद्ध पी सी एक्ट के अंतर्गत मौके पर कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेप दल सदस्य-
निरीक्षक ब्रजमोहन नरवरिया,बलराम सिंह राजावत , अंजलीशर्मा,प्रधानआरक्षक इकबाल खान देवेन्द्र पवैया, आर0 प्रशांत राजावत, आरिफ खान ,विनोद शाक्य,रवि, सुनील, विशंभर आदि 15 सदस्यीय दल के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव