
खराब राजस्व वसूली पर विद्युत विभाग5 अवर अभियन्ता को चार्जशीट
3 उपखण्ड अधिकारी को कारण बताओ नोटिस 3 अधिशासी अभियन्ताओ को चेतावनी
कांवड यात्रा से सम्बन्धित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण। ट्रांसफार्मरों की बैरीकेटिंग, विद्युत पोलो पर पिन्नी लगाने आदि के कार्य शीघ्र करने के निर्देश
सहारनपुर पश्चिमांचल विद्युत वितरण लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आईएएस ने कलेक्ट्रेट की नवीन सभागार में बिजनेस प्लान, राजस्य प्राप्ति, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता, निवेश मित्र, कांवड यात्रा व अन्य विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की! समीक्षा करने के उपरान्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब स्थिति मिली जिस पर, प्रबन्ध निदेशक ने अप्रसन्नता व्यक्त की गई जिसके अनुकम में विद्युत नगरीय वितरण मण्डल के रंजन मिश्रा, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, आवास विकास पंकज कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, जैन बाग, अरूण कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, जनक नगर जितेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, टीपी नगर को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर शुभम नायक, उपखण्ड अधिकारी जैन बाग, संजीव यादव उपखण्ड अधिकारी जनक नगर एवं लक्ष्मीकान्त बिन्द, उपखण्ड अधिकारी मानकमऊ को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिये। राजस्व वसूली, ट्रांसफार्मर प्रोटेक्शन का कार्य गम्भीरता से न लेने एवं विद्युत लाईन हानियां जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर विजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-सरसावा, मृत्युंजय शाही, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-देवबन्द एवं विजय कुमार, विद्युत वितरण खण्ड रामपुर मनिहारन को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा सभी जनपदों के अधिकारियों को अभियान चलाकर, लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने एवं ट्रॉन्सफार्मर क्षतिग्रस्ता कम करने के निर्देश दिए हैं। प्रबन्ध निदेशक द्वारा बिलिंग एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं को शत् प्रतिशत रिडिग आधारित बिल उपलब्ध कराए जाएं। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कॉवड यात्रा को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये है उन्होने कहा है कि पोलो पर पिन्नी से कवर करने व ट्रॉन्सफारर्मर को वैरिकेटिंग करने, गार्डिंग आदि करने के निर्देश दिये है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि कॉवड यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारी कॉवड यात्रा से सम्बन्धित सभी कार्य शीघ्र कराना सुनिश्चित करें
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़