जल रहे शव पर दो पक्षियों की बलि देकर तंत्र पूजा करनेवाला आरोपी तांत्रिक फरार
फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार रात को गांव कुरतरा के श्मशान भूमि पर जल रहे युवक के शब पर एक तांत्रिक ने दो पक्षियों की बली देकर तांत्रिक पूजा कर दी। किसी के बताने पर पहुंचे पहरिजनों ने शब पर तांत्रिक पूजा का सामान देखकर पुलिस से की शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
गांव कुरतरा निवासी बृजेश शर्मा ने बताया सोमवार शाम को उनके भाई प्रवीण शर्मा का बीमारी के चलते अस्पताल में निधन हो गया था। मंगलवार को उनका दाह संस्कार गांव के पास मौजूद श्मशान भूमि में किया गया था। रात के समय शाही रोड पर रहने वाले गांव के ही एक तांत्रिक ने जलते शब पर दो पशुओं की वली देकर तांत्रिक पूजा कर दी। बुधवार सुबह को किसी के बताने पर जब परिजनों ने शब के पास दो पक्षियों वध,गोला आदि समेत तमाम पूजा सामग्री देखकर भौचक रह गए। आस पास के किसी व्यक्ति ने शाही रोड पर रहने वाले गांव के ही एक तांत्रिक का नाम बताया। जिस पर परिजनों की सहमति के बाद भाई बृजेश शर्मा ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। दरोगा पंकज सिंह तहरीर पर जांच कर रहे हैं। आरोपी तांत्रिक फरार है।
प्रवन पाण्डेय
INDIAN TV NEWS
जिला संवाददाता बरेली