अवैध खनन से लड़े डाम्पर ट्रैक्टर ट्रेली आखिर बेन होने पर भी किसकी सय में लापरवाही करते जा रहे है, सोचने वाली बात एक तो बरसाती मौसम ऊपर से सड़को पर गड्ढा और इन डंपर ट्रेली का तेजी से दौड़ना और फिर एक दम ब्रेक का लगाना और छोटे वाहनों का चेपेट में आना
इसका जिम्मेदार कोन
सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे डंपर, एक ही दिन में 4 की जान गई
कोतवाली बेहट क्षेत्र में खनन से भरे और खाली डंपर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। शुक्रवार का दिन क्षेत्रवासियों के लिए भयावह साबित हुआ, जब अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक 10 दिन का मासूम बच्चा भी शामिल है।
पहला हादसा — डंपर ने ली चाचा-भतीजे की जान
थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव साहबपुरा निवासी 40 वर्षीय शहजाद अपने 10 दिन के भतीजे मोहम्मद अहमद और एक महिला के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। संसारपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में शहजाद और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
दूसरा हादसा — हाईवे पर फिर दौड़ी मौत
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बिजलीघर के पास डंपर की चपेट में आने से गांव कल्याणपुर (थाना सरसावा) निवासी रामेश्वर उपाध्याय पुत्र कृष्णलाल की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गफूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा हादसा — सड़क पार करते युवक को रौंदा
बेहट कस्बे में पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर रहे 27 वर्षीय मुंतजिर पुत्र सईद निवासी मोहल्ला गाड़ान को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन और विधायक मौके पर पहुंचे
तीनों हादसों की सूचना मिलते ही एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट मुनीश चंद्र, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर सूबे सिंह सीएचसी बेहट पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
वहीं बेहट विधायक उमर अली खान ने भी अस्पताल पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की।
सवालों के घेरे में डंपर व ट्रैक्टर संचालन
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनिज लदे और खाली डंपर बेधड़क रफ्तार में चलते हैं, और कई बार इन्हें नाबालिग या अनुभवहीन चालक भी चला रहे होते हैं।
लोगों का आक्रोश है कि एक ही दिन में चार घरों के चिराग बुझा देने वाले इन डंपरों पर आखिर कौन और कब कार्रवाई करेगा?
जनहित में अपील
आप सभी से अपील करता हू कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
यातायात नियमों का पालन करें — आपकी एक लापरवाही, आपके अपनों की दुनिया उजाड़ सकती है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़