राशन की सरकारी दुकानों पर मनाया जा रहा अन्ना दिवस। ग्राम पंचायत जलालपुर के हुसेनापुर दीवानी में राशन की दुकानों पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। अफसरों को सरकार की इस योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के आदेश दिए गए है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर राजवीर यादव की सरकारी दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना ग्राम हुसेनापुर मजरा बड़ा ताल के प्रधान राजू ने शुभारंभ किया। है कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थी को सरकार के माध्यम से तैयार किया गया बैग में निशुल्क राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधन को राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को सुनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस कार्यवत्रम को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर कार्य वस्त्र को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें कोटे की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है इसलिए व्यवस्थाएं रहे यह भी सुनिश्चित किया गया है पंचायत भवन में कोटेदार राजवीर यादव कोटेदार दुकानों पर सरकार के मनसा अनुकूल फ्री राशन वितरित किया जा रहा है। राजेश कुमार मौर्य ब्लॉक रिपोर्टर टोडरपुर। India TV news.