कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद सिंगरौली में बवाल, सड़कों पर इकठ्ठा हुई भीड़
SINGRAULI
CONGRESS PROTEST
सिंगरौली में रविवार को चक्काजाम की थी तैयारी, पुलिस कांग्रेस नेता को हिरासत में लेकर गई थाने, जमकर हुआ बवाल.
SINGRAULI CONGRESS PROTEST
कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के साथ 3 और लोगों की गिरफ्तारी के बाद सिंगरौली में मचा हड़कंप
सिंगरौली ब्रेकिंग न्यूज़
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार सुबह जमकर बवाल देखने को मिला. सिंगरौली में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने चक्का जाम की योजना बनाई थी. जैसे ही भास्कर मिश्रा सुबह 8 बजे प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे, वैसे ही पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठा कर अपने साथ ले गई. इसके बाद लोग इकठ्ठा होने लगे और कुछ ही घंटों में जमकर बवाल मचाया.
15 दिन से कर रहे थे आंदोलन की तैयारी
दरअसल, मामला सिंगरौली जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर परसौना की है. जो कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थित आता है. सिंगरौली जिले में आए दिन हो रहे बड़े वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा सिंगरौली के लोगों से चक्का जाम और आंदोलन का आवाहन कर रहे थे. जिसकी तैयारी वह पिछले 15 दिन से कर रहे थे. उन्होंने प्रशासन से परमिशन मांगी थी, जो नहीं मिली थी.
सिंगरौली में कांग्रेस नेताओं का बवाल
भास्कर मिश्रा को अपने साथ ले गई पुलिस
इसके बाद रविवार सुबह कांग्रेस नेता ने परसोना में आंदोलन की योजना बनाई. जैसे ही कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा आंदोलन स्थल पर पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठाकर अपने साथ ले गई. इसके बाद तो कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया. इस बीच पुलिस से धक्का मुक्की भी देखने को मिली.
अब लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द भास्कर मिश्रा जो न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें रिहा किया जाए. अन्यथा पूरे सिंगरौली में चक्का जाम किया जाएगा.
भास्कर मिश्रा के साथ सोची समझी साजिश के तहत वहां से उठाया गया है और जबरन उनको पुलिस वेन में बिठाया गया है जबकि इसकी सूचना उन्होंने पहले ही प्रशासन को दे दिया था
आए दिन सड़क हादसों में हो रहीं मौतें
बताया जा रहा है सिंगरौली जिले में कोल परिवहन करने वाले बड़े ट्रकों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें बेगुनाहों की जान जाती है. इसी को लेकर भास्कर मिश्रा ने चक्का जाम और बड़े वाहनों के लिए अलग सड़क मार्ग व उनके लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की थी.
जिले में चक्काजाम की चेतावनी
इस पूरी घटना से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं व सिंगरौली जिले के अन्य दलों के नेता व स्थानीय लोगों ने कांग्रेस नेता की जल्द से जल्द रिहाई की मांग की. उन्होंने कहा कि इस तरह से तानाशाही कर सच्चाई की आवाज को प्रशासन दबाने का काम कर रही है.
कांग्रेस नेता और स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कुछ घंटे के भीतर भास्कर मिश्रा की रिहाई नहीं होती है, तो पूरे जिले में चक्का जाम की स्थिति बन जाएगी. यह लड़ाई बस भास्कर मिश्रा की नहीं है, ब्लकि यह लड़ाई हर सिंगरौली वासी की है, जो आए दिन सड़क हादसों में अपनों को गंवा रहा है.
सिंगरौली में ट्रक ने युवक को कुचला, सड़क पर 11 घंटे चला हंगामा, पथराव में TI घायल
ये है मध्य प्रदेश का सबसे खस्ताहाल नेशनल हाईवे, 16 साल से लोग गड्ढों में ढूंढ रहे हैं सड़क
पुलिस लाइन और जिला कोर्ट में लोगों का जमावड़ा
जैसे ही भास्कर मिश्रा की गिरफ्तारी की खबर लोगों तक पहुंची, तो कांग्रेस नेता के अलावा समाजसेवी सहित आम नागरिक उनका समर्थन करने पहुंचने लगे. लोग पुलिस लाइन पहुंचे. इसके साथ जिला न्यायालय पर भी भारी भरकम भीड़ जुटी
इससे पहले भी सच की आवाज उठाने वाले समाजसेवियों के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा पहले भी गिरफ्तारी की जा चुकी है जिसके चलते आम लोगों के मन में अब जिला प्रशासन से भरोसा उठ गया है उनका कहना है की अगर हमारी आवाज को कोई उठाने का प्रयास भी अगर कोई करता है तो उसके उपर कारवाही की जाती है