नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
कुड़माली विषय में उच्च शिक्षा की मांग को लेकर छात्र संगठन की पदयात्रा आज, टाइगर जयराम महतो ने किया समर्थन
हजारीबाग/धनबाद, 14 जुलाई 2025 : 15 जुलाई को कुड़माली भाषा को उच्च शिक्षा में समुचित स्थान देने की मांग को लेकर कुड़माली छात्र संगठन द्वारा एक महत्वपूर्ण पदयात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा बिनोद बिहारी महतो महाविद्यालय, बलियापुर से शुरू होकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद तक जाएगी।
छात्र संगठन की यह मांग है कि विश्वविद्यालय स्तर पर कुड़माली विषय में स्नात्तकोत्तर (Post Graduation) और B.Ed पाठ्यक्रम की पढ़ाई शीघ्र शुरू की जाए, ताकि इस क्षेत्रीय भाषा को शिक्षा व्यवस्था में ससम्मान स्थान मिल सके और छात्र-छात्राओं को इसके अध्ययन का अवसर मिले।
इस आंदोलन को झारखंड लोक कल्याण मंच (J.L.K.M.) के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, “कुड़माली भाषा हमारे अस्तित्व और अस्मिता से जुड़ी हुई है। छात्रों के इस संघर्ष में मैं उनके साथ हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि आज की पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।”
टाइगर जयराम महतो ने इस अवसर पर आमजन और बुद्धिजीवियों से भी अपील की कि वे क्षेत्रीय भाषा की गरिमा को बनाए रखने और इसे संस्थागत शिक्षा में शामिल करवाने की इस मांग में छात्र संगठन का सहयोग करें।
उल्लेखनीय है कि कुड़माली भाषा झारखंड की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है, और इसे शैक्षणिक मान्यता दिलाने की दिशा में यह पदयात्रा एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।