उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कांवड़ यात्रियों के वाहनों पर डीजे की ऊंचाई, चौड़ाई और ध्वनि को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए हरियाणा और उत्तराखंड से सहारनपुर को जोड़ने वाले मार्गों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि डीजे की ऊंचाई 10 फुट और चौड़ाई 12 फुट से अधिक होने पर सीमावर्ती चौकियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे डीजे को तय मानकों के अनुरूप व्यवस्थित कर कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। साथ ही, कांवड़ मार्गों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने कांवड़ियों से अपने वाहनों को निर्धारित गति पर चलाने की अपील की है ताकि कोई दुर्घटना न हो। तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़