दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी-हाथीनाला एनएच 39 राष्ट्रीय मार्ग पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब रांची से आ रही ट्रेलर और हाथीनाला से आ रही हाइवा की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना गड़दरवा जंगल के पास सुबह 7 बजे की है।
ट्रेलर रांची से दुद्धी के रास्ते चोपन जा रही थी, जबकि हाइवा ट्रक हाथीनाला की तरफ से दुद्धी की तरफ आ रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में ट्रेलर खलासी जितेंद्र (30) पुत्र छोटेलाल निवासी सलखन घायल हो गया।
घायल जितेंद्र को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल जितेंद्र के साथी ने बताया कि ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है, जबकि हाइवा चालक और अन्य लोग सुरक्षित हैं।
बड़े वाहन के टकराने से एनएच 39 राष्ट्रीय मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया , जिसे पुलिस प्रशासन ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कराया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह