अन्तपुरा में मेडिकल कैंप एवं जांच शिविर आयोजन

अन्तपुरा में मेडिकल कैंप एवं जांच शिविर आयोजन
वाइजीएन एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष अरशद अंसारी ने बताया कि वाइजीएन एजुकेशन ग्रुप द्वारा वाइजीएन स्कूल क्रेशर रोड अनंतपुरा पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इस इस कैंप में निशुल्क दवाइयों भी दी गयी।

इसमें डॉक्टर यूनुस अंसारी सीनियर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमीना खान, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आमिर खान जनरल सर्जरी, डॉक्टर अमरीन पठान चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर आमीर पठान, जनरल फिजिशियन, डॉक्टर तौसीफ अजमेरी दांत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर हिमांशु शर्मा न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट ने मरीज़ों का चेक अप किया जिसमे सेकड़ो लोगो ने चेकअप करवाया।
इस मौके पर राखी गौतम प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी, मोइजुद्दीन गुड्डू अध्यक्ष सरपंच संघ, अनस पठान समाज सेवी सह सचिव कोटा क्रिकेट संघ, सोनू अब्बासी पार्षद, सैय्यद वाहिद अत्तारी, मुजाहिद हुसैन मिंटू, शकील भाई, अबरार अहमद, समाजसेवी राजा वारसी, गोपाल शर्मा, ललित दाधीच, अब्दुल रहीम मोहम्मद अखलाक सोनू सचिव पंचायत रंगरेज समाज, वसीम रंगरेज अध्यक्ष युवा रंगरेज़ समाज, शमशेर भाई,अखलाक भाई, तौसिफ अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एक उम्मीद सेवा संस्थान के अध्यक्ष रियाज़ खान मेव और ब्लड मैन जाकिर रिजवी ने किया
कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद रमजानी अंसारी एवम इरशाद अहमद ने सभी का धन्यवाद दिया

Leave a Comment