*’सिर्फ दूसरी डोज लगेगी’ कह कर चलता कर दिया वैक्सीन लगवाने गए लोगों को*
*कोंच।* वैक्सीन लगवाने पहुंचे सैकड़ों लोगों को बिना टीका लगाए चलता कर दिया जिससे लोगों में आक्रोश दिखा। वैक्सीनेशन टीम ने वैक्सीन सिर्फ दूसरी डोज बालों के लिए है कह कर पहली डोज बालों को टीके नहीं लगाए।
पहाड़गांव के स्कूल में शनिवार को आयोजित शिविर में सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों की लंबी लंबी कतारें सुबह दस बजे से लग गईं थीं। टीम के आने के बाद घंटों से इंतजार कर रहे लोगों को बताया गया कि साइट ही नहीं खुल रही है लिहाजा किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जा सकेगी। इस पर टीम के प्रति लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भला बुरा कहकर वापिस घर लौट गए। स्वास्थ टीम ने फरमान सुनाया दिया कि आज शनिवार को केवल सेकेंड डोज लगाई जाएगी। जिनका सैकेंड डोज लगवाने का समय पूरा हो गया हो बो लोग आगे लाइन में आ जाएं लेकिन दूसरी डोज लगवाने बाला वहां कोई नहीं था। इसके बाद टीम ने कहा कि केवल महिलाओं को फर्स्ट डोज लगाई जाएगी, पुरुष यहां से चले जाएं। इस पर महिलाएं कतार में घंटों खड़ी रहीं, पता लगा कि साइट ही नहीं खुल रही है। यह सुनते ही महिलाओं का टीम पर गुस्सा फूट पड़ा और वे आग बबूला होकर अपने घर चली गईं। महिलाओं रामकुमारी, ऊषा, कुसमा, कोमल देवी, अमगांव बाली, रामदेवी, रामजानकी, बैकुंठी देवी, तारा देवी, विमला देवी, कलावती, पूनम देवी, अंजू देवी, अर्चना देवी, नेहा, शयामकुंवर आदि का कहना था कि जब वैक्सीन लगना नहीं थी तो क्यों बेवजह परेशान किया गया
रोहितसोनी ब्यूरो चीफ जालौन