उन्नाव सदर
हिन्दू जागरण मंच का पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत बरगद का पौधा रोपने का व्यापक अभियान शुरू,साथ ही मंच ने शुरू किया पौधों का मुफ्त वितरण
*एस के सविता नंदवंशी की खास रिपोर्ट उन्नाव*
हिन्दू जागरण मंच ने प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण अभियान तेज किया है जिसमें अबकी बार प्रमुख रूप से बरगद के पौधे रोपने का लक्ष्य है विमल द्विवेदी ने बताया कि बरगद के पेड़ के सभी भागों (जड़, तना, पत्तियां, फल और छाल) को औषधीय उपयोग में लाया जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट (सूजन घटाने वाला) और एंटी-माइक्रोबियल (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला) प्रभाव के कारण इसे दांतों में सड़न और मसूड़ों में सूजन की समस्या को कम करने में सहायक माना गया है एवम पेड़ के सभी भागों के उपयोग वर्तमान में कई बीमारियों में किया जा सकता है इसीलिए आज आवश्यक है कि हम विदेशी पेड़ो के बजाए स्वदेशी बरगद,पीपल,नीम आदि को महत्व दे वैज्ञानिक अध्ययन बताते है कि बरगद अन्य पेड़ो से 5 गुना अधिक ऑक्सीजन देता है व इसकी छाया भी बहुत शीतल होती है तभी भारत मे तालाबों, राजमार्गों पर इसे आरोपित किया जाता है जिससे राहगीरों को पर्याप्त छाया व पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता प्राकृतिक तरीके से हो जाती थी।

जो देश कभी पीपल,नीम, बरगद को देवता मानकर पूजता था क्योंकि ये सभी प्रचुर ऑक्सीजन उत्सर्जित करते है ,आज दुर्भाग्य से विदेशी व केवल दिखावटी पौधे रोपने का चलन शुरू हो गया है ।जो हमारे लिए अनुपयोगी व अवैज्ञानिक है ।इसलिए मंच इस अभियान के तहत आमजनमानस को इस ओर पुनः आकर्षित करना चाहता है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति का उपहार शुद्ध वायुमंडल उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी, वीरांगना वाहनी अध्यक्ष उमा शुक्ला, स्वेता शुक्ला,कामिनी त्रिवेदी, सुधा, प्रीती चौबे, रंजना यादव, गुड्डन आदि मौजूद रहे ।।