*गांव में मगरमच्छ घुसने से दहशत, चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया*
???? _*12 फीट लंबे मगरमच्छ???? को रस्सियों के सहारे पकड़कर वेतवा नदी में छोड़ा*
*कोंच।* एट थाना क्षेत्र के ईंगुई कलां गांव में शनिवार को दोपहर के वक्त तालाब से निकलकर भारी भरकम मगरमच्छ गांव में घुसने से हड़कंप मच गया और दहशतजदा लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए। गांव की गलियों में खेल रहे बच्चों को परिजनों ने घरों के अंदर बंद करके दरवाजे की कुंडी जड़ दी ताकि वे बाहर न निकल सकें। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे पकड़कर मगरमच्छ को बेतवा नदी में ले जाकर छोड़ दिया।
एट थाना क्षेत्र के ग्राम ईगुई कलां में गांव के बाहर बने तालाब से निकलकर भारी भरकम मगरमच्छ गांव में घुस गया। मगरमच्छ को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने बाहर खेल रहे बच्चों को पकड़ कर अपने अपने घरों में बंद कर के दरवाजे लगा लिए। शोरगुल सुनकर मगरमच्छ वापिस तालाब में जाकर गायब हो गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 12 फीट लंबे मगरमच्छ को चार घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद गांव के किनारे बने तालाब से रेस्क्यू करके बाहर निकाला और रस्सियों से बांध दिया। ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर मगरमच्छ को बेतवा नदी सला घाट में छोड़ा गया। वन दरोगा करन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के बाहर निकली बेतवा नदी की हमीरपुर शाख की नहर से अक्सर मगरमच्छ निकलकर गांव में या गांव के करीब के तालाबों में आ जाते हैं और मौका मिलते ही है गांव के अंदर घुसने का प्रयास भी करते हैं। बहरहाल, ग्रामीणों की सतर्कता के चलते तत्काल सूचना मिलते ही मगरमच्छ को पकड़ लिया गया जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं घट सकी। मगरमच्छ पकड़ने बाली टीम में राममोहन, मुक्ता यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट।। रोहितसोनी जालौन