Lदुद्धी सोनभद्र।कनहर सिंचाई परियोजना अमवार पुनर्वास कॉलोनी जी ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां हाई वोल्टेज करेंट की चेपट में आकर एक मजदूर घायल हो गया ।जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार अमवार गांव निवासी अजय कुमार (50) , अमवार पुनर्वास कॉलोनी जी ब्लॉक में सोमवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे सिंचाई विभाग के कार्य में अजय कुमार व अन्य मजदूर विभाग के कार्य में लगे थे और लेवलिंग का कार्य कर रहे तभी अजय कुमार का लेवलिंग मशीन चलाते समय मशीन का उपकरण ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया।जिसे उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वे अचेत होकर गिर पड़े ।
हादसे की सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारी मदद को दौड़े और आनन फानन में घायल अजय कुमार को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे।जहां उनका इलाज चल रहा है। अजय कुमार की स्थिति पहले से बेहतर बताया गया है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह