स्याहीपुरा में वीरांगना फूलन देवी को श्रद्धांजलि, लोधी राजपूत निषाद महासभा की बैठक आयोजित
आगरा।श्रीमति सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज, स्याहीपुरा में वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभा के दौरान वीरांगना फूलन देवी के जीवन संघर्ष, समाज में उनके योगदान एवं अन्याय के विरुद्ध उनके साहसिक प्रयासों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके उपरांत लोधी राजपूत निषाद महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक भी सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ख्यालीराम ने की तथा संचालन होतीलाल द्वारा किया गया।बैठक में समाज की एकता और संगठन को सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर नितिन वर्मा, श्री किशन वर्मा, विजय सिंह वर्मा,पूजाराम वर्मा, होतीराम निडर, संजय सिंह प्रधान, लोकेश प्रताप सिंह, सुरेश कुमार, इंद्रपाल सिंह राजपूत, रघुवीर सिंह प्रधान, ज्ञान सिंह वर्मा, दूरबीन सिंह वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा, टिंकू वर्मा सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।