राजस्थान के जिला करौली। मे पुलिस अधीक्षक जिला करौली के निर्देशानुसार दिनांक 1 अगस्त 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतन जिला कटकड में थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा थाना सदर एवं भूपेंद्र कांस्टेबल साइबर सैल प्रभारी थाना सदर हिंडौन द्वारा छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को साइबर क्राईम के जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जानकारियां प्रदान की गयीं, जिसमें छात्र-छात्राओं को ओएलएक्स फ्रॉड’, ‘यूपीआई फिशिंग’, ‘सेक्सटॉर्सन’, ‘डिजिटल अरेस्ट’ ,’डीप फेक’, ‘डार्क वेव’, ‘डीप वेव’, ‘सोशल मीडिया क्राइम’ ,’फोन कॉल से ठगी’, ‘स्टॉक मार्केट द्वारा ठगी’, ‘क्रिप्टो करेंसी द्वारा ठगी’ एवं ‘बैंकिंग फ्रॉड’ के साथ-साथ ‘इंटरनेट ब्लैकमेलिंग’, ‘ऑनलाइन गेमिंग’ ,’ई जुआ”एफबी ,इंस्टाग्राम पर टू स्टेप वेरीफिकेशन’ और ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’* आदि साइबर से संबंधित जानकारी और जागरूकता के संबंध मेंव्याख्यान दियाइसकेसाथ-साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक जिला करौली द्वारा चलाए जा रहे स्मैक आउट’ अभियान के बारे में लोगों से नशा बेचने वालों के विरुद्ध सूचना प्रदान करने की अपील की । छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में जानकारी देते हुए यातायात के नियमों की पालना जानकारी दी गई, जिसके तहत छात्राओं को ,गुड़ सिमेरिटन स्कीम, के बारे में विस्तार से समझाया गया। हमेशा यातायात नियमों की पालना करने बाबत छात्र छात्राओं को संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा एवं शारीरिक शिक्षक अतुलभारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटकड के साथ-साथ अन्य गुरूजन, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
*जिला रिपोर्टर नरेश जाटव केला देवी करौली राजस्थान।।*