विश्व आदिवासी दिवस एवं प्रतिमा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समदड़ी तहसील में
संयुक्त राष्ट्र संघ यूनो द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को समदड़ी कस्बे में भील समाज की ओर से भव्य रैली और विशाल सभा का आयोजन हुआ रैली समदड़ी खेल मैदान से गौर का शौक होते हुए पुणे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी तक वाहन रैली निकाल ली गई रैली में डीजे बजाते नजर आए और आदिवासी गानों पर पूरी समाज के लोग झूम उठे और पूरी समदड़ी सिटी के बाजार में नाश्ते जूमते और ठुमके लगाते हुए आदिवासी दिवस विशाल रैली आज समदड़ी की धरती पर धूम धाम और डीजे के साथ पूरी आदिवासी समाज मिलजुल कर विश्व आदिवासी दिवस को मनाया गया सभा स्थल पहुंचने से पहले पुष्प वर्षा की गई सभा का शुभारंभ राणा पूंजा बिरसा मुंडा कालीबाई भूल करणनाराम भील और भीमराव अंबेडकर सहित आदिवासी महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत भील समाज द्वारा किया गयातथा मुख्य अतिथि कांति भाई रोत तारा राम जी मेना खेताराम जी कालमा और सिवाना के विधायक हमेर सिंह भायल और आदिवासी समाज के समाजसेवी मौजूद रहे समदड़ी ब्लाक के फूलचंद केप तथा धुडाराम जी अध्यापक अध्यक्ष पर देवाराम जी सिलोर मदन जी सिलोर लालचंद जी राणावत और समाज के वरिष्ठ समाज सेवी भी मौजूद रहे तथा मातृशक्ति व नन्हे बच्चे नाचते हुए झूमते हुए नजर आए |इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी 1982 में 9 अगस्त को जिनेवा में आदिवासी आबादी परसेंट राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक हुई थी इस बैठक की याद में और आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया गया पहला विश्व आदिवासी दिवस 1995 में मनाया गया था
आदिवासी समाज का प्रकृति के साथ गहरा जुड़ा है वह जल और जीव विधि द के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह दिवस हमें उनकी समृद्धि विरासत के बारे में जागरूकता करता है यह याद दिलाता है कि हमें उनके ज्ञान और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए विश्व आदिवासी दिवस विभिन्न देशों में सांस्कृतिक कार्यक्रम संगोष्ठीया और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते हैं ताकि आदिवासी समुदाय के योगदान को सम्मान दिया जा सके और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास किया जा सके प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी दिवस समदड़ी ब्लॉक स्तर पर धूमधाम से मनाया गया
समदड़ी तहसील भील आदिवासी समाज को लाइब्रेरी के लिए विधायक महोदय द्वारा 20 लाख की घोषणा की गई भील आदिवासी समाज के अध्यक्ष देवाराम जी सिलोर समदड़ी ब्लाक के समस्त कर्मचारी संघ एवं भील समाज विकास समिति ब्लॉक समदड़ी के तमाम पद अधिकारियों को लख-लख जोहार दिया गया
इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा जिला बालोतरा