रायसेन, 11 अगस्त — कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों और एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए— हर घर तिरंगा अभियान में जनसहभागिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा, “नागरिक ध्वज संहिता का पालन करते हुए अपने घर, दुकान, दफ्तर पर तिरंगा फहराएं और तिरंगा सेल्फी साझा करें।”
कलेक्टर ने तिरंगा-थीम वाली रंगोली, रैली, प्रदर्शनियां और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया, जिससे समुदाय में जुड़ाव और देशभक्ति का माहौल बने।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की धीमी गति पर चिंता जताई गई और 100 दिन से अधिक लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र सीडिंग, सामुदायिक स्वच्छता परिसर और अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने पर बल दिया गया।
कृषि, महिला-बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों की प्रगति की भी समीक्षा हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को किसानों को खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और उर्वरक व मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट समय पर तैयार करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, सहायक कलेक्टर समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।