✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
नवोदय विद्यालय बड़वारा में 11वीं कक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
कटनी – पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, बड़वारा में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 10 अगस्त थी।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति, वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है।
इच्छुक छात्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/ से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरकर ईमेल आईडी jnvkatni@gmail.com पर भेज सकते हैं, या फिर सीधे विद्यालय काउंटर पर भी जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य शर्तें पूर्ववत रहेगी।