चौक थाना क्षेत्र में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए अधेड़, पैर में गंभीर चोट
निचलौल, महराजगंज। 11 अगस्त 2025
महराजगंज जनपद के चौक थाना अंतर्गत ग्राम सभा पंडरी में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति अपने घर के सामने सड़क के किनारे पेशाब करने के बाद जैसे ही वापस लौटने लगे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ व्यक्ति के पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम के अंधेरे में हुआ, जब सड़क पर पर्याप्त रोशनी भी नहीं थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अधेड़ व्यक्ति मौके पर ही गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
कार सवार व्यक्ति जो डॉक्टर बताया जा रहा है, ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए घायल को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के मुख्य रास्तों पर गति सीमा के संकेतक लगाए जाएं और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)
जनपद महाराजगंज से जुड़ने तथा खबर प्रकाशित कराने/विज्ञापन हेतु 8953350191 पर व्हाट्सएप करें।