रामायणी सांसद कहे जाने वाले पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात,ट्रंप के टैरिफ नीति के विरोध पर की चर्चा
ब्यूरो चीफ – राकेश मित्र जिला-कांकेर
सोमवार को रामायणी सांसद के नाम से देशभर में सुशोभित कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिल्ली निवास में मुलाक़ात कर उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी। मंडावी ने रक्षा मंत्री को कहा कि “भारत के विकास अवरोधक डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ नीति के विरोध में आपके वक्तव्य से माँ भारती को गर्व है। आज भारत के 140 करोड़ देशवासी आपके नेतृत्व में स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे है। देश आपके हाथों में ऐसी ही सदैव महबूत होता रहे।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंडावी से क्षेत्र व छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार के योजनाओं के संबंध में चर्चा कर मंडावी के सामाजिक समरसता व धार्मिक कार्यों की सराहना की।