ब्यूरो चीफ -राकेशमित्र जिला-कांकेर*विधानसभा भानुप्रतापपुर के सभी तहसील के पदाधिकारी रहे उपस्थित
भानुप्रतापपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले ने लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में सभी से चर्चा की। आज भानुप्रतापपुर के तहसील सभा कक्ष में आयोजित बैठक में विधानसभा के तीनों तहसीलों के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि आयोग ने मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के दिषा निर्देष दिये है। बीएलओ एवं सुपरवायजरों द्वारा सत्यापन उपरांत भानुप्रतापपुर विधानसभा में 12 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जिसमें से दुर्गुकोंदल से 3 भानुप्रतापपुर से 4 एवं चारामा से 5 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित है। वर्तमान में भानुप्रतापपुर विधानसभा में कुल 266 मतदान केद्र है जिसमें भानुप्रतापपुर के 99, दुर्गुकोंदल के 62 एवं चारामा में 105 है। इसके आलावा भानुप्रतापपुर विधानसभा में 69 मतदान केंद्रों का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भी किया गया है। वर्तमान षिक्षा सत्र में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के उपरांत बहुत सी संस्थाओं को समीप की शाला में मर्ज किया गया है। ऐसे जितने भी मतदान केंद्र जो मर्ज हुआ है वह मतदान केंद्र का नाम मेे परिवर्तन किया जावेगा। इसी तरह मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन में एक का परिवर्तन प्रस्तावित है। आज एसडीएम ने सभी सें आग्रह करते हुए कहा कि आगामी विषेष पुनरीक्षण के पूर्व सभी राजनैतिक दल अपने अपने दलों के बीएलए की नियुक्ति हेतु नाम प्रस्तावित कर दें। आज के बैठक में एईआरओ भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा, एईआरओ दुर्गुकोंदल केतन भोयर, डीएलएमटी टिकेष्वर सिंह ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर , जिला प्रतिनिधि नरोत्तम चौहान , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ठाकुर भानुप्रतापपुर ,सोप सिंह आंचला दुर्गुकोंदल, भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे,,राजीव श्रीवास,गिरधारी नरेटी, शिवसेना यूबीटी अनेष कुमार नुरेटी,कांग्रेस से दिनदयाल पटेल,सियाराम दर्रो उपस्थित थे।