दुद्धी क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत, किसान बेहाल
दुद्धी सोनभद्र ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो गई है। धान की रोपाई तेजी से चल रही है और किसानों को खाद की आवश्यकता है, लेकिन समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसान समितियों के दुकानों का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।
आज सोमवार को सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खाद दुकान पर किसानों की भीड़ लगी रही। घंटों इंतजार के बाद किसानों खाद न मिलने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ा।अजय कुमार ,पंकज निवासी रजखड़,दीपक निवासी बीडर ,प्रदीप ,पप्पू निवासी मल्देवा आदि किसानों ने बताया कि चार घंटे से अपने बारी का इंतजार कर रहे थे और रात के नौ बजने को चला है और खाद खत्म हो गया है ।
सरकारी समितियों में काफी दिनों से खाद नहीं मिल पा रहा है। जब भी किसान सहकारी समिति पर खाद लेने जाते हैं, तो पता चलता है कि अभी आया नहीं है या खत्म हो गया है।
किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ समितियों में खाद उपलब्ध है, लेकिन बांटा नहीं जा रहा है और बेवजह किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों से खाद ऊंचे दामों पर कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है।
हाल ही में एसडीएम ने कृषि मंडी का निरीक्षण किया था, जहां पर समिति के द्वारा खाद नहीं बांटा जा रहा था। एसडीएम ने समिति के कर्मचारियों को बुलाया और खाद वितरण के निर्देश दिए। इसके बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
महुली में भी खाद को लेकर किसानों ने सरकारी समिति पर प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल सका।
किसानों ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों से डीएपी और यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं। इससे दुकानदार मालामाल हो रहे हैं और किसान परेशान हो रहे हैं।
किसानों ने जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए खाद उपलब्ध कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह