गांव वालों की समस्या सुनते हुए भावी प्रत्याशी बेहट विधानसभा रोहित सिंह राणा
नंदपुर जोड़ियों के सम्मानित ग्रामवासियों,साथियों से गाँव में टूटे फूटे रास्ते से जाकर उनकी समस्यायों को सुना एवं समझा!
ग्रामवासियों की पीड़ा सुनकर ये एहसास हुआ के आज तक उनके वोटो की सिर्फ़ चोरी की गई!
ना सिर्फ़ चोरी उनके वोटो को झूठ बोलकर लूटा गया है
में सभी सम्मानित ग्रामवासियों को ये भरोसा दिलाता हूँ के जब तक आपकी ये सड़क एवं बाक़ी समस्यायो का समाधान नहीं होगा तब संघर्ष करता रहूँगा एवं आख़िरी सांस तक आपका साथी रहूँगा
आप सभी परिवारजनों द्वारा दिए स्नेह और सम्मान के लिए तहे दिल से आभार
रोहित सिंह राणा
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़