इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैला देवी करौली राजस्थान
राजस्थान के जिला करौली के एडवोकेट वीरेंद्र जाटव ने प्रत्येक भारतीय 15 अगस्त के इस दिन को स्वतंत्रता दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व के तौर पर बड़ी धूमधाम,हर्षोल्लास एवं आत्मीय दिल से मनाता है और क्यों नहीं मनाये क्योंकि इस दिन भारत की आजादी को 78 वर्ष पूरे हो रहे हैंl जैसा कि हम जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत देश ने अंग्रेजों से परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़कर एक नए युग में प्रवेश किया था और राष्ट्र की आत्मा को अंग्रेजों की लम्बी गुलामी से आजादी मिली थी यह वह दिन था जब 200 साल तक भारतीयों द्वारा ब्रिटिश हुकूमत का दंश झेलने के बाद हमारा भारत देश स्वतंत्रता सेनानियों महान बलिदान के बाद भारत देश आजाद हुआ था भारत देश अंग्रेजों की लंबी दास्तान के बाद आर्थिक,सामाजिक, संवेगात्मक, मनोवैज्ञानिक रूप से लगभग पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच गया था l इस प्रकार 15 अगस्त का दिन प्रत्येक भारतवासियों के लिए 8 दशकों में हासिल हुई उपलब्धियां पर गौरवान्वित होने का खास दिन माना जाता हैl आज आजाद मुल्क के पलो का उत्साह उमंग के साथ महसूस करने का प्रमुख ऐतिहासिक दिन है l हमारे देशवासियों के बीच देश प्रेम,समर्पण और एकता का प्रतीक है भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में देश के नागरिक पूरे जोश एवं होश के साथ इस पर्व मे हिस्सा लेते हैंl इस दिन भारत में उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है जिनके त्याग के चलते भारत देश को अंग्रेजी शासन से मुक्ति प्राप्त हुई थी lभारत देश को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में गरीबी, भुखमरी,परतंत्रता का आलम था इस मूल्क को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपना पूरा जीवन,पूरी जवानी आजादी को पाने में झोंक दी थी आज भारत देश को आजाद कराने मे असंख्य नौजवानों जिनमे मंगल पांडे,सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव,लाला लाजपत राय,बाल गंगाधर तिलक जैसे कई महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों का आजादी दिलाने में अहम योगदान रहा है lभारत माता के इन सच्चे सपूतों के बलिदान की बदौलत स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ था l आज 15 अगस्त 1947 का जिक्र होते ही हर भारतीय का सीना गर्व से फूल उठता हैँ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश के माननीय प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीऱ से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हैं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर 31 तोपों की सलामी दी जाती है इसके बाद देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री अपने भाषण में राष्ट्र को समर्पित भावीं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए देश की उपलब्धियों का जिक्र जनता के सामने करते हैं lअंग्रेजों की 200 सालों की लंबी गुलामी के बाद जब हमारा मुल्क आजाद हुआ उस समय देश में गरीबी, भुखमरी,बेरोजगारी,आर्थिक असमानता,महिलाओं की दयनीय स्थिति और अशिक्षा जैसी गंभीर समस्याओं से हमारा मुल्क घिरा हुआ था l देश में अच्छे शैक्षणिक संस्थान और हॉस्पिटल नहीं थे शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति बहुत कमजोर एवं लचर थी लेकिन स्वतंत्रता के बाद करीब 8 दशक की अवधि में भारत जीडीपी के लिहाज़ से आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर विश्व मे उभरा है हम देख रहे हैं कि भारत देश ने केवल विश्व मंच पर अपना यथोचित स्थान बनाया है बल्कि आर्थिक व्यवस्था में अपनी प्रतिष्ठा को दिन-दूनी रात चौगनी लगातार बढा रहा हैl भारत पूरी दुनिया में विकास के लक्ष्यो को आश्चर्यजनक तरीके से हासिल कर रहा है l फलत:मानवीय सहयोग को बढ़ावा देने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैl आजादी मिलने के बाद इन 78 वर्षों में हमने कई बड़ी-बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है जैसे आईआईटी,आईआईएम,एम्स, इसरो,डीआरडीओ, आईसीएमआर जैसे संस्थान जो नई ऊंचाइयों को छूकर दुनिया भर के विश्व पटल पर अपना डंका बजा रहे हैं lभारत का वैज्ञानिकता के संदर्भ में बात की जाये तो परमाणु शक्ति संपन्न बनना, चंद्रयान- 3 की सफलता और कोविड -19 वैक्सीन बनाना, पोलियो मुक्त होना इसके बड़े प्रमाण मौजूद है lविज्ञान व तकनीकी से लेकर आर्थिक, खेल,मनोरंजन, कला, संस्कृति हर क्षेत्र में भारत देश ने अपना डंका विश्व में मनवा रहा है lहाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत में ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘से पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया हैl भारत ने अपनी कड़ी सैन्य शक्ति कार्यवाही के जरिए भारत ने पाकिस्तान को साफ -साफ संदेश दे दिया है कि अब आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने की बहुत भारी कीमत चुकानी होगीlइस प्रकार समय-समय पर आई केंद्र और राज्य -सरकारों की योजनाओं मे बेटी बचाओ से लेकर बुढ़ापे तक महिलाएं आर्थिक, सामाजिक,सांस्कृतिक, संवेगात्मक,मनोवैज्ञानिक रूप से आत्मनिर्भर और समृद्ध हुई हैंl स्टार्टअप से लेकर खेलकूद तक हमारे युवाओं ने उत्कृष्टता के नए आसमानों की उड़ान विश्व मे भरी है l इन सभी उपलब्धियों के बावजूद अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी हैl भारत देश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना हम सभी भारतवासियो को पूरा करना हैl आईये हम सभी भारतवासियों को अपने संवैधानिक मूल – कर्तव्यों को निभाने का दिल से प्रण ले तथा व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर आगे बढ़ने का लगातार प्रयास करें ताकि भारत देश निरंतर उन्नति के सोपानो को चढ़ते हुए कर्मठता तथा उपलब्धियों की नई मिसाल कायम कर सकेl हमारा संविधान हम भारतवासियों का मार्गदर्शक देश की आत्मा एवं पवित्र दस्तावेज हैl संविधान की प्रस्तावना में हमारे स्वाधीनता संग्राम मे आदर्श समाहित हैlहम अपने राष्ट्र निर्माताओ जिन्होंने देश की आजादी में आहुति दी उनके सपनों को साकार करने के लिए सद्भाव, प्रेम,लगन और भाईचारे की भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा ले l15 अगस्त इस दिन सभी को राष्ट्र निर्माण देश के विकास व देश की बाहरी शक्तियों से रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए l स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराया जाना चाहिए इस भारत देश की आजादी ,रक्षा और अस्मिता के लिए शहीद होने वाले वीरों को सच्ची सलामी होगीl एक बार फिर से जिन क्रांतिकारीयों,स्वतंत्रता सेनानियों, वीर योद्धाओं की आहुति की बदौलत हमें हमारे मुल्क मे खुली सांस लेने की आजादी मिली उनको शत-शत नमन।