विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बारिंग ने गौ सेवा समिति के कार्यक्रम में हस्तियों को किया सम्मानित
अमलोह(अजय कुमार)
अमलोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बारिंग ने श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और समिति को सहयोग देने वाली हस्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष भूषण सूद और संरक्षक प्रेम चंद शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और समिति की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मार्केट कमेटी की चेयरपर्सन सुखविंदर कौर गहलोत, कौंसिल अध्यक्ष सिकंदर सिंह गोगी, उपाध्यक्ष जगतार सिंह, पार्षद अतुल लुटावा, लवप्रीत सिंह, हरिंदर कौर चीमा, मोनी पंडित, पूर्व पार्षद कुलदीप दीपा, आप नेता पाली अरोड़ा, कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धीर, महासचिव मास्टर राजेश कुमार, संयुक्त सचिव सुंदर लाल झट्टा, हैप्पी ठेकेदार, अर्श कुमार, प्रिस कुमार झट्टा, दीपक अरोड़ा विक्की, मिंटू अरोड़ा, भूषण गर्ग, महिंदरपाल लुटावा, रजन मित्तल, हरि गोयल, अशोक मित्तल, कमल भूषण वर्मा, कृष्णा मंदिर के अध्यक्ष दीपक गोयल, पूर्व कौंसिल अध्यक्ष बलदेव सेढ़ा, राजीव कृष्ण शर्मा, दरपाल बैस सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।
फोटो कैप्शन: विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बारिंग विभूतियों को सम्मानित करते हुए।