
गौ सेवा समिति के अध्यक्ष भूषण सूद ने गौ पूजन कर मनाई शादी की सालगिरह
अमलोह(अजय कुमार)
गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शिरोमणि एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद व उनकी धर्मपत्नी मंजू सूद ने श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में गौ पूजन कर अपनी शादी की सालगिरह मनाई। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे खुशी के मौके व अपने बच्चों के जन्मदिन गौशाला में पूजा-अर्चना करके मनाने चाहिए। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रवि शर्मा ने मंत्रोच्चार किया। इस अवसर पर गौशाला के संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग व पुजारी पंडित रवि शर्मा ने भी श्री सूद, उनकी धर्मपत्नी मंजू सूद व बेटी गिन्नी सूद को विशेष श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सूद परिवार द्वारा समय-समय पर गौ सेवा व गौशाला की बेहतरी के लिए दिए जा रहे सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हरे चारे का केक भी बनाया जाता है, जिसे बच्चे के जन्मदिन या अन्य कार्यक्रमों पर काटा जाता है। उन्होंने लोगों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर समिति के महासचिव मास्टर राजेस कुमार, उपाध्यक्ष एसडीओ संदीप धीर, सुंदर लाल झट्टा, डॉ. मनजीत मणि, पत्रकार यूनियन अमलोह के अध्यक्ष रजनीश दल्ला, पत्रकार स्वर्णजीत सिंह सेठी, नाहर सिंह रंगीला, अजय कुमार और जगदीप सिंह मानगढ़ आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: गौ सेवा समिति अध्यक्ष भूषण सूद को सम्मानित करते गौशाला के पदाधिकारी।