दुद्धी में धूमधाम से निकल गई भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकी ,भजन कीर्तन की रही धूम
दुद्धी सोनभद्र ।कस्बे में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकियां बाजे गाजे के साथ निकाली गईं। झांकियों के साथ भजन कीर्तन की धूम रही और मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न तरह की मनोरम झांकियां नगर में निकाली गईं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई। भगवान श्री कृष्ण के गीतों हरि भजनों और जयकारों से पूरा नगर गुंजयामान हो उठा।
झांकियों के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
नगर में भगवान श्री कृष्ण की एक से बढ़कर एक झांकियां निकलीं, जिससे लोग मनमुग्ध हो गए। झांकियां स्थानीय रामलीला टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान पर एकत्रित हुईं, जहां बड़ी संख्या में नगरवासियों की भीड़ एकत्र हुई।इस दौरान
शिवाला मंदिर,रामलीला (टीसीडी)मैदान और संकट मोचन मंदिर पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी युवाओं के द्वारा आयोजित किया गया, जो देखते ही बन रहा था।
जुलूस में भगवान श्री कृष्ण के झांकी के साथ कृष्ण भक्त नाचते गाते रामलीला मैदान से निकलकर बस स्टैंड ,तहसील तिराहा , संकट मोचन मंदिर के रास्ते मां काली मंदिर अमवार मोड़ होते हुए सुपर बस्ती के आगे तक गई।वहां से जुलूस वापस मुख्य मार्ग होते हुए पुरानी मछली गली होते हुए तहसील परिसर से गुजरे सकरे मार्ग मंदिर-मस्जिद से निकली ।इस दौरान पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात रही,जो जुलूस को सकुशल बाहर निकलवाने में अहम भूमिका निभाई ।
पूरे कार्यक्रम का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति , दुर्गा पूजा और अन्य पूजा समितियों के द्वारा किया गया ।
जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ,नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, सुरेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त जुलूस में शामिल हुए।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीम निखिल यादव,सीओ राजेश कुमार राय,प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान अपनी नजर बनाए हुए थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर रात्रि भगवान श्री कृष्ण की झांकियों को प्राचीन शिवाजी तालाब और अन्य तालाब में विसर्जित किया गया ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह