अपर पुलिस अधीक्षक ने की चुर्खी थाने का मुआयना
✒️ लम्बित विवेचनाओं पर अधिनिस्थों के कसे पेंच
कालपी – अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना चुर्खी का मुआयना के दौरान लम्बित डेढ़ दर्जन विवेचनाओं पर पेंच कसते हुये शीध्र निस्तारण के निर्देश दिये। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश कुमार सिंह ने कालपी सर्किल के चुर्खी थाने का मुआयना थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा कू साथ थाना के अभिलेखों,शस्त्रागार,कम्प्यूटर कक्ष,महिला हैल्प डेक्स,थाना भवन,ग्राउण्ड,बैरिक व अपराध रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा लम्बित 17 विवेचनाओं की बिन्दुबार जानकारी लेते हुये निस्तारण करने की बात कही।इससे पूर्व गार्ड आफ आनर से सलामी दी गयी।इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा के अलावा उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, बृजभान सिंह,संत कुमार कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह चन्देल आदि पुलिस के लोग मौजूद थे।
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
*रिपो-रोहितसोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज जालौन