
निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को ज्ञापन सौंपा गया
उज्जैन _आज महाकाल परिसर में माननीय वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का निगम मंडल अधिकारी, कर्मचारी, आउट सोर्स दैनिक वेतन भोगी, द्वारा स्वागत किया गया और ज्ञापन दिया गया कि निगम मंडल में जो रिक्त पद है उनकी जगह आउटसोर्स कर्मियों और दैनिक वेतन भोगी को लिया जाए और रिक्त पद की पूर्ति की जाए उसके बाद माननीय शर्मा जी को ज्ञापन दिया गया
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जो आदेश 2017 तक रिक्त पदों पर नियमित करने का आदेश दिया था इस इस आदेश इसके तहत कुछ विभागों मैं कर्मचारी नियमित हो चुके हैं किंतु हमारे विभाग एमपी स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन ने इस इस आदेश को नियमितीकरण मैं घोटाला करने की नियत से ठंडे बस्ते मैं पटक रखा है अब हमारे विभाग के कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं जबकि विभाग में 350 पर रिक्त पड़े हैं विभागको जो काम करना होता है वह शासन से वित्त विभाग से या बोर्ड मीटिंग में कहीं कोई रुकावट नहीं आती किंतु जब चतुर्थ श्रेणी व तृतीय श्रेणी के नियमितीकरण का या किसी अन्य लाभ के लिए शासन के नियम वित्त विभाग या बोर्ड के नियम रुकावटें पैदा कर देते हैं। उक्त आदेश को अवगत करवाया गया ।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापत प्रदेश महामंत्री अशोक नामदेव आउट सोर्स प्रदेश मीडिया प्रभारी विशाल जैन , बद्री सिसोदिया, रामेश्वर खींची, श्याम सिसोदिया, कमलेश, पिंटू जाटव, रविन्द्र सिंह पंवार, देव व्रत द्रोणावत, एवम निगम मण्डल आधिकारी कर्मचारी संघ उपस्थित थे।