कोठीभार थाने में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक, थानेदार का वीडियो वायरल
महराजगंज, उत्तर प्रदेश: 26 अगस्त 2025
कोठीभार थाना क्षेत्र में एक विवादित मामले को लेकर थानेदार धर्मेंद्र सिंह का गुस्से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थानेदार कार्यकर्ताओं से तीखी झड़प करते हुए नजर आ रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं, “दो मिनट लगेगा सही करने में, इस्तीफा देकर चला जाऊंगा।”
बताया जा रहा है कि यह विवाद गांव में चंदा मांगने को लेकर शुरू हुआ, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक समुदाय विशेष पर ईसाई मिशनरियों के हस्तक्षेप का आरोप लगाया। मामला थाने तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में बहस हुई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थानेदार कार्यकर्ताओं से नाराज होकर ऊंची आवाज़ में बात करते हैं और पुलिसकर्मी हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर निकालते हैं।
ग्रामीणों ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)