परागपुर में शिक्षकों पर हमला, महिला शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार – शिक्षा जगत में उबाल
परागपुर, निचलौल, महराजगंज। 26 अगस्त 2025
कमला प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज, परागपुर में वेतन की मांग कर रहे शिक्षकों पर हुए हमले और महिला शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। यह शर्मनाक घटना आज से दो दिन पूर्व का है जब शिक्षक अपने लंबित वेतन की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन से बात कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, न केवल शिक्षकों के साथ मारपीट की गई, बल्कि महिला शिक्षिकाओं को भी अभद्र भाषा और धमकियों का सामना करना पड़ा। कुछ पीड़ित महिला शिक्षिकाओं ने पुष्टि की है कि उन्हें चुप रहने के लिए डराया-धमकाया गया।
घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है। छात्र-छात्राएं भी डरे हुए हैं और कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को कॉलेज भेजने में हिचकिचाहट दिखाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक संगठनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिलेभर में आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)