जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आज से, 12 विधाओं में होगा मुकाबला
महराजगंज, 27 अगस्त।
दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज, चौक बाजार में आज प्रातः 9:00 बजे से जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएँ 12 विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता के जनपद नोडल अधिकारी एवं कॉलेज प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार एकल शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, एकल स्वर वाद्य, एकल ताल वाद्य, समूह वाद्य यंत्र, समूह नाटक, एकल चित्रकला, एकल मूर्तिकला, स्थानीय खेल-खिलौने (दो छात्रों द्वारा), तथा पारंपरिक कहानी वाचन (दो छात्रों द्वारा) जैसी विधाओं में स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर अधिकतम संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने की अपील की है।
आयोजन के संयोजक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव तथा समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह प्रतियोगिता जनपद, मंडल, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाती है। पूर्व वर्षों में जनपद के कई छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)