ऑपरेशन क्लीन” के तहत सहारनपुर पुलिस ने मिर्जापुर में की 9 वाहनों की नीलामी, 1.89 लाख का राजस्व प्राप्त
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अंतर्गत सहारनपुर पुलिस ने मंगलवार को थाना मिर्जापुर परिसर में जब्त व मुकदमाती वाहनों की नीलामी कराई। इस कार्रवाई से राजकोष में 1,89,980 रुपये (जीएसटी सहित) का राजस्व जमा हुआ।
जानकारी के अनुसार, थाना मिर्जापुर में खड़े कुल 9 वाहन (06 दोपहिया व 03 चारपहिया) की नीलामी माननीय न्यायालय के आदेश पर की गई। इन वाहनों का न्यूनतम मूल्यांकन 82,200 रुपये निर्धारित किया गया था। नीलामी में कुल 49 बोलीदाताओं ने भाग लिया।
सर्वाधिक 1,61,000 रुपये की बोली नवाब पुत्र कालू निवासी कस्बा नानौता द्वारा लगाई गई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी बोली 1,53,000 रुपये की मो. अफजाल पुत्र इमरान निवासी ग्राम पाडली थाना मिर्जापुर ने लगाई। नीलामी से प्राप्त धनराशि पर 18 प्रतिशत जीएसटी (28,980 रुपये) जोड़कर कुल 1,89,980 रुपये राजकोष में जमा किया जाएगा।
नीलामी टीम में शामिल अधिकारी
मुनीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी बेहट ।
भूपेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार बेहट ।
अमित कुमार सैनी, निरीक्षक (टेक्निकल) आरटीओ कार्यालय।
अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर ।
गौरव कुमार, हैड मोहर्रिर थाना मिर्जापुर ।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़