✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
जिले के 6 थानों में हुआ बदलाव, शहर के दो तो ग्रामीण क्षेत्र के चार थानों में बड़ा परिवर्तन, एसपी का फरमान, माधवनगर, महिला थाना, रीठी….
कटनी। जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के थानों में बड़ा परिवर्तन करते हुए 6 थानों के थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया है। बदलाव की कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने माधवनगर, ढीमरखेड़ा, स्लिमनाबाद, बहोरीबंद, महिला थाना एवं रीठी थाने में परिवर्तन किया है। अब इन थानों की कमान नए हाथों को सौंप गई है।
इनको मिला प्रभार
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने थानों के प्रभार में बदलाव करते हुए माधवनगर थाने का प्रभार पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहे निरीक्षक संजय दुबे के हाथों में सौंपा है। माधव नगर थाने में पदस्थ रहे कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे को ढीमरखेड़ा थाने का चार्ज दिया गया है, जबकि ढीमरखेड़ा में पदस्थ रहे कार्यवाहक निरीक्षक मोहम्मद शाहिद को रीठी थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कंट्रोल रूम में सेवाएं दे रहे कार्यवाहक निरीक्षक सुदेश समन को स्लिमाबाद थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि स्लिमनाबाद में पदस्थ रहे कार्यवाहक निरीक्षक अखिलेश दहिया को बहोरीबंद थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अब तक थाना प्रभारी की प्रतीक्षा कर रहे महिला थाने की कमान निरीक्षक वर्षा सोनकर को सौंप गई है।
दो भेजे गए पुलिस लाइन
बदलाव की इस कड़ी में रीठी थाने में सेवाएं दे रही कार्यवाहक निरीक्षक राखी पांडे एवं बहोरीबंद में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा को पुलिस लाइन रवाना किए जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।